लखनऊ, जून 25 -- गुड़ंबा अर्जुन एन्क्लेव में मौरंग ठेकेदार की हत्या में शामिल आरोपितों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच के साथ तीन टीमें प्रयास कर रही हैं। ठेकेदार के साथ आखिरी बार उसकी महिला मित्र देखी गई थी। एक फुटेज भी सामने आई थी। इस आधार पर करीब 50 फुटेज और देखे गए। अंधेरा होने के कारण कई फुटेज धुंधली हैं। इस बीच पुलिस ने रुपये से जुड़े विवाद की दिशा में भी जांच शुरू कर दी है। सुलतानपुर लम्भुआ निवासी उमाशकंर सिंह (45) की गला रेत कर हत्या की गई थी। मंगलवार सुबह उनका शव अर्जुन एन्क्लेव स्थित कमरे में मिला था। शक के आधार पर पुलिस ने उमाशंकर की महिला मित्र वैशाली सिंह को हिरासत में लिया था, जो चाय का स्टॉल चलाती है। वह मूल रूप से सुलतानपुर की रहने वाली है। ऐसे में लखनऊ आने पर उमाशंकर से उसकी अक्सर मुलाकात होती थी। वहीं, वैशाली के प्रेमी संदीप...