हापुड़, अप्रैल 19 -- कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड पर गुरुवार की रात को दबंगों ने लाठी डंडों से ठेकेदार के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला मेरठ मोदीपुरम के शांति निकेतन कॉलोनी निवासी भाग सिंह ने बताया कि एक मकान रिलांयस रोड पर स्थित हैं। जहां पर किराएदार व ठेकेदार सुनील कुमार रहते है। गुरुवार की रात को ठेकेदार सुनील कुमार लेबरों को रुपये बांट रहा था। गांव भोवापुर निवासी कुलदीप तोमर, सुनील गोस्वामी व अन्य अज्ञात लोगों ने आकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मुंह पर डंडा लगने से ठेकेदार सुनील कुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आरोप है कि लोगों को आता देखकर चै...