मेरठ, अगस्त 3 -- गोल्डन एवेन्यू निवासी निर्माण ठेकेदार सुभाष त्यागी के आवास पर चल रही छापेमारी चौथे दिन भी जारी रही। हालांकि यह खुलासा नहीं हो रहा है कि छापेमारी किस विभाग की है। कोई आयकर तो कोई सीबीआई तो कोई ईडी टीम की कार्रवाई बता रहा है। वैसे ठेकेदार के आवास पर सीआईएसएफ के जवानों का पहरा है। शनिवार को ठेकेदार सुभाष त्यागी के हाईवे पर बने कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस पर छापेमारी की सूचना रही। छापेमारी और जांच के दौरान टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज को सील कर दिया गया है। सील करने के बाद टीम लगातार जांच में जुटी है। संभावना है कि रविवार को टीम जांच के बाद दस्तावेज जब्त कर दिल्ली रवाना हो जाएगी। वैसे पूरी कार्रवाई के दौरान सुभाष त्यागी और उनके भाई के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों को भी सुरक्षा घेरे में लिया हुआ है।...