गोरखपुर, मई 24 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। घघसरा चौराहे पर निर्माण के लिए खादे गए नाले का मलबा व मटेरियल मार्ग पर गिराने के कारण मरीज लेने जा रही 108 एम्बुलेंस शुक्रवार को जाम में फंस गई। हूटर बजाने के बाद भी चौराहे पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियां नहीं हटी। पुलिसकर्मियों की काफी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस गांव के रास्ते मरीज लेने के लिए रवाना हो पाई। एम्बुलेंस करीब 20 मिनट जाम में फंसी रही, इस दौरान मासूम दर्द से तड़पती रही। किसी तरह एम्बुलेंस गाव के रास्ते मरीज को लेकर सीएचसी उपचार कराया। इधर राहगीर करीब एक घंटे जाम में परेशान दिखे। ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरे दिन चौराहे वाहन की कतार लग गई। घघसरा कस्बे में नाला का निर्माण हो रहा है।ठेकेदार नाला बनाने के लिए जेसीबी से नाले की खुदाई कराई है। खुदाई में निकले मलबे को सङक पर छोङा गया है। वहीं लाप...