गुड़गांव, जनवरी 8 -- गुरुग्राम। ठेकेदार के ब्लैक लिस्ट होने से गुरुग्राम में लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर असर नहीं पड़ेगा। बुधवार को लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा की ओर से विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया था। इस ठेकेदार के पास गुरुग्राम में सड़कें बनाने से लेकर सफेद पट्टी करने का ठेका है। लेकिन यहां की सड़कें इस साल के अंत पूरी होंगी। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधु ने बताया कि ठेकेदार के ब्लैक लिस्ट होने से कोई कार्य प्रभावित नहीं होगा। यहां पर सड़कों का कार्य प्रगति पर है। ऐसे में कार्यो पर कोई असर नहीं आएगा। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा का निर्देश है कि गुरुग्राम में एक साल से अधिक समय से काम में देरी करने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाए, खासकर उन ठेकेदारों पर जो एक साथ कई ...