पटना, जुलाई 1 -- मरांची के शेरपुर में एक ठेकेदार के बंद घर से चोरों ने 66 हजार नकदी और करीब सात लाख के जेवरात चोरी कर ली। घर में लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी घटना कैद है। ठेकेदार सुजीत सिंह का पूरा परिवार पटना में रहता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। वहीं, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश चोरों ने दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और आलमारियों का ताला तोड़कर करीब सात लाख के जेवरात और 66 हजार नकदी लेकर फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब संवेदक के बड़े भाई सुधीर प्रसाद सिंह ने मेन गेट का ताला खोलकर घर के अंदर गए तो उन्हें ताला टूटा और समान बिखरा पड़ा दिखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी मरांची थाने और अपने भाई को दी। इसके बाद पटना से ठेकेदार सुजीत कुमार घर पहुंचे। उन्होंने घर में...