झांसी, दिसम्बर 1 -- शहर के एक बड़े ठेकेदार के कार्यालय में आयकर ने छापा मारा। छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। सिग्नेचर टावर स्थित ठेकेदार लखनलाल गुप्ता के संस्थान पर इंकमटैक्स के अफसरों ने छापामार कर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की। इंकमटैक्स की कार्रवाई से आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। देर रात तक इंकमटैक्स विभाग की कार्रवाई जारी रही। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार लखनलाल गुप्ता कई सरकारी विभागों में बड़े स्तर की ठेकेदारी करते हैं। इसके चलते शहर में बड़े ठेकेदार के रूप में सुमार है। आयकर की टीम सोमवार को दोपहर तकरीबन ढाई बजे उनके दफ्तर में दाखिल हुई। टीम के अंदर पहुंचते ही उन्होंने मुख्य गेट को बंद कर दिया। कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। इस दौरान किसी भी बाह...