सोनभद्र, जुलाई 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर एक रायफल और 100 से अधिक कारतूस चोरी कर लिये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी लल्लन सिंह राबर्ट्सगंज नगर के अंबेडकरनगर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहते हैं। वह चाचा भूपेंद्र सिंह के साथ आफिस चलाते हैं और जिला पंचायत में ठेकेदारी भी करते हैं। शुक्रवार की शाम दोनों आफिस में मौजूद थे और हथियार कमरे में रखकर कहीं बाहर चले गए। रात में वे वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह इलाके के एक व्यक्ति ने दो कमरों के ताले टूटे देख इसकी सूचना लल्लन सिंह और पुलिस को दी। सूचना के बाद सीओ ...