मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर मिल्की टोला में चोरों ने ठेकेदार केशव नरेश के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित आठ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। इस संबंध में गृहस्वामी ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को दी जानकारी में केशव ने बताया कि वह बिल्डिंग मेटेरियल का ठेकेदार है। उनकी बहन के ससुर का समस्तीपुर में श्राद्धकर्म था। इसमें शामिल होने के लिए वह परिवार के साथ 28 नवंबर को घर बंदकर समस्तीपुर चले गए थे। वहां से आने पर जानकारी हुई कि घर के मुख्य दरवाजा का गेट टूटा है। अंदर जाने पर देखा कि घर में रखी दो अलमारी टूटी है। छानबीन में जानकारी हुई कि चोरों ने घर से 10 हजार नकद, दो जोड़ा सोने के कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल सहित अन्य जेवरात, ...