हापुड़, फरवरी 19 -- नगर के मोहल्ला जाटान मढ़ैया के लोगों ने नाली का निर्माण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह से मामले की शिकायत की है। आरोप है कि ठेकेदार नाली को मनमाने तरीके से बनवा रहा है। जिससे नाले का दूषित जल वापस मोहल्ले में आएगा और जलभराव होगा। मोहल्लेवासी मुकेश अग्रवाल, सत्य प्रकाश पुरी, अंकुर शर्मा, पवन कुमार ने कहा कि मोहल्ले में नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार मनमानी तरीके से नाली के निर्माण कार्य को गलत कर रहा है। जिससे नाले में जाना वाला दूषित पानी वापस मोहल्ले में आकर सड़कों पर जलभराव हो जाएगा। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके का निरीक्षण करे। जिससे गलत कार्य कर रहे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...