बलिया, जून 21 -- बलिया, संवाददाता। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा है कि ठेकेदार की हनक के सामने नगरपालिका नतमस्तक हो चुकी है। बरसात से पहले नाला-नालियों की सफाई का दावा ठेकेदार की मनमानी के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। आरोप लगाया कि उसे नगरपालिका के जिम्मेदार लोगों का संरक्षण मिला हुआ है। अतुल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों नागरिकों व सभासदों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर नाला सफाई के नाम पर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था। डीएम के निर्देश पर नालों की सफाई की जांच के लिए टीम बनायी गयी। बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को नपा के इंजीनियर ने मालगोदाम-एलआईसी रोड पर नाला सफाई की जांच की। इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि आज तक उस क्षेत्र में नाला सफाई का काम शुरु ही नहीं किया गया। इस पर नपा कर्मचारियों ने ठेकेदार को तीन नोटिस ...