बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- ठेकेदार के अपहरण और लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हनीट्रैप में फंसाकर बाढ़ एनटीपीसी के ठेकेदार से लूट और अपहरण के मामले में सदर थाने की पुलिस ने पथलाफार गांव में छापेमारी कर चंदन चौहान को गिरफ्तार किया है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस पहले ही महिला और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि, अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। बता दें कि करीब एक साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से शेखपुरा की एक महिला ने ठेकेदार को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। शहर के मेहुंस मोड़ पर किराये के मकान में ठेकेदार को मिलने के लिए बुलाया और नौ भर सोना लूट लिया था। इतना ही नहीं ठेकेदार को बंधक बनाकर पांच लाख की फिरौती भी मांगी गई थी। परंतु, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ठेकेदार को ...