हरदोई, मई 22 -- संडीला। कस्बे के मोहल्ला मानस नगर में गड्ढे के पानी में उतरे करंट से मजदूर की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के मोहल्ला मानस नगर में जल निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य ठेकेदार के माध्यम से संचालित हो रहा है। मंगलवार रात कार्य के दौरान जेसीबी से खुदाई के समय पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गड्ढे में पानी भर गया। पानी निकालने के लिए ठेकेदार द्वारा टुल्लू पंप का इस्तेमाल किया गया। इससे करंट पानी में उतर आया। इसी दौरान कार्य कर रहे मजदूर को करंट लग गया। घटना में घायल मजदूर धीरज निवासी मुरवागांव थाना हरियावां को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक क...