धनबाद, जून 24 -- धनबाद वार्ड संख्या 23 मंझलाडीह श्रीराम कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को सांसद ढुलू महतो के कार्यालय पहुंचकर सड़क व नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत की। लोगों ने कहा कि ठेकेदार सुजीत सिंह ने नाली व सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर अर्जुन कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह, विनय गुप्ता और निताई दास सहित अन्य लोगों ने सांसद कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की। सांसद कार्यालय ने संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...