देवरिया, सितम्बर 27 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। राम-जानकी मार्ग पर लोगों की यात्रा सुगम करने के लिए बनाए जा रहे लार रोड में ओवरब्रिज निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार की लापरवाही ने आरती का सुहाग उजाड़ दिया तो दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। अब लोग ठेकेदार की लापरवाही के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यूपी-बिहार की यात्रा सुगम बनाने के लिए लार रोड रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। लेकिन ओवरब्रिज निर्माण के हो रहे कार्य में ठेकेदार की तरफ से लापरवाही बड़े पैमाने पर बरती जा रही है। महीनों से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया। सुरक्षा के लिए वहां जाली तक नहीं लगाई गई। उनकी लापरवाही से धर्मेंद्र की जान चली गई। पत्नी आरती का सुहाग उजड़ गया, जबकि बेटी राधा व दिव्यांशी ...