अमरोहा, जुलाई 16 -- ठेकेदार की मौत का खुलासा नहीं होने पर गुस्साए परिजनों ने अब खुद आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि ठेकेदार व उसकी कार के चालक का शव 48 दिन पहले बंद घर में पड़ा मिला था। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मामले में जांच नहीं करने का आरोप लगाया। जल्द खुलासा नहीं होने पर शिकायत मुख्यमंत्री स्तर पर करने की चेतावनी भी दी। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला शुक्लपुरी निवासी 42 वर्षीय दीपक उर्फ देवऋषि गौतम पुत्र अतरपाल सिंह सिंचाई विभाग में ठेकेदार थे। उनका शहर के मोहल्ला अवंतिका नगर में दूसरा मकान है। उसमें दीपक ने कार्यालय बना रखा था। क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी 40 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र जबर सिंह दीपक की कार का चालाक था। दोनों 28 मई की दोपहर दूसरे मकान पर स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे थे। इसके बाद ठेकेदार रातभर घर नहीं पहु...