रांची, जून 3 -- रातू, प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा आनंदमयीनगर रातू में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क पर अनियमितता को लेकर विकास समिति के बैनर तले आनंदमयीनगर निवासी मंगलवार को डीसी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की। आनंदमयीनगर के निवासियों ने बताया कि ब्लॉक रोड से आनंदमयीनगर तक 3.5 किमी सड़क बननी है। शिलान्यास के काफी दिनों बाद बिना इंजीनियर और बिना सरकारी अधिकारी के सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ, परंतु निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। जेई से बात करने पर उनका कहना है कि ठेकेदार मेरी बात नहीं सुनता आप लोग डीसी को सूचना दीजिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी 10 माह से सड़क का काम बंद है। वहीं पूरी सड़क पर जहां-तहां पत्थर बिखरा पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...