श्रावस्ती, सितम्बर 3 -- जमुनहा। जमुनहा बाजार में बिजली विभाग की ओर से जर्जर केबिल बदलवाने का कार्य उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया। कनेक्शन जोड़ने के नाम पर ठेकेदार पर अवैध वसूली किए जाने पर उपभोक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। जमुनहा बस स्टैंड से बाजार तक जर्जर केबिल लाइन हटाकर नई लाइन डाली जा रही थी। इस दौरान ठेकेदार और उसकी टीम ने शाम होते ही काम रोक दिया और बिना बिजली की आपूर्ति शुरू किए ही चले गए। अगले दिन जब काम शुरू हुआ तो प्रत्येक कनेक्शन धारक से 50 और 100 रुपए लेकर घरों व दुकानों के तार जोड़े जाने लगे। पुलिस चौकी के आगे से लेकर जूनियर विद्यालय तक जर्जर तार बदले गए थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं जोड़े गए। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। अ...