गुड़गांव, फरवरी 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ṣ(जीएमडीए) की तरफ से नियुक्त ठेकेदार कंपनी की अनदेखी का खामियाजा हजारों परिवारों को उठाना पड़ रहा है। द्वारका एक्सप्रेस वे को जोड़ रही सेक्टर-37डी और नौ-बी की मुख्य सड़क में एक साल के अंदर कई जगह पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क की दोष दायित्व रखरखाव अवधि अभी बाकी है, लेकिन ठेकेदार कंपनी की तरफ से इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस सिलसिले में जीएमडीए के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दी, लेकिन समाधान होने की बजाय शिकायत को बंद कर दिया गया। जीएमडीए ने सेक्टर-37डी और नौ-बी को विभाजित कर रही सड़क मुख्य सड़क की विशेष मरम्मत का टेंडर मैसर्ज एमजीएसआर बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को 14 जुलाई, 2022 को सौंपा था। करीब 1.07 करोड़ रुपये की राशि के इस ट...