बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- ठेकेदार और विभाग की लापरवाही से 3 माह से अधर में लटका सड़क निर्माण ग्रामीण हो रहे परेशान, कोई नहीं ले रहा सुध फोटो : पावापुरी रोड : पुरी गांव में निर्माणाधीन सड़क पर गिरा बालू और गिट्टी। पावापुरी, निज संवाददाता। नगर पंचायत पावापुरी के पुरी गांव से काली मंदिर तक बनने वाली सड़क पिछले तीन महीनों से अधूरी पड़ी है। ठेकेदार और विभागीय लापरवाही के कारण निर्माण कार्य ठप है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क गांव को एनएच 20 को जोड़ता है। इस सड़क से प्रति दिन सैकड़ों वाहन गुजरती है। इस सड़क का उद्घाटन विधायक कौशल किशोर ने 11 अगस्त 2025 को किया था। ग्रामीण अजय कुमार, भैरो पासवान, बब्लू कुमार व अन्य ने बताया कि सड़क की ढलाई ठीक तरीके से नहीं की जा रही थी। कार्य में घट...