बुलंदशहर, जुलाई 7 -- औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी गेट पर शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ लोगों ने ठेकेदार और उसके साथी पर लाठी-डंडों और हॉकी से हमला कर दिया। हमले में ठेकेदार का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार जनपद के गांव हसना निवासी संदीप कुमार औद्योगिक क्षेत्र स्थित तेज सिंह कॉलोनी में रहकर महावीर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में ठेकेदारी करता है। उसने बताया कि शुक्रवार की शाम वह कंपनी गेट पर मजदूर भेज रहा था, तभी आजाद भाटी, आदेश तथा उनके दो अज्ञात साथियों ने वहां पहुंचकर अचानक लाठी-डंडों और हॉकी से हमला कर दिया।हमले में आजमगढ़ निवासी विजय कुमार गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया। स...