सहरसा, अप्रैल 21 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड प्रांगण स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को बीएसएफसी गोदाम में पीएसडी के ठेकेदारों पर डीलर संघ ने मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि समय पर अनाज की डिलीवरी नहीं होती है। मापतोल कर भी खाद्यान्न डीलरों को नहीं दिया जाता है। डीलर संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि बीएससी गोदाम पर डीएसडी के ठेकेदार का मनमानी चलता है, इस पर एजीएम भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं। हम लोगों ने वरीय पदाधिकारी एवं डीएसडी के लोगों को भी सूचना दिया था कि बीएसएफसी गोदाम सौरबाजार से डीलरों को खाद्यान्न मापतौल कर नहीं दिया जाता है। ठेकेदार मनमानी करता है। जब हमलोग इसकी आवाज उठाते हैं तो डीलर संघ के अध्यक्ष एवं अन्य लोगों पर ठेकेदार द्वारा झूठा रंगदारी की बात कह कर मामला को टाल दिया जाता ...