बरेली, जनवरी 28 -- बरेली। डोहरा स्टेडियम में छठी शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग में आज भी दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच ठेकेदार इलेवन व टीचर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला जा रहा है। दूसरा मैच आईके रेड व न्यूरो किड्स केयर के मध्य खेला जायेगा। पहले मैच की अंपायरिंग मदन राणा व पिंटू चौधरी जबकि स्कॉरिंग साईं सक्सेना कर रहे। आयोजक क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि कल भी दो मुकाबले खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...