फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीते दिन ट्रेन आगे कूदकर ठेकेदार के आत्महत्या मामले में जीआरपी थाना की पुलिस ने उनकी पत्नी समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार की बहन सीमा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार के साथ राहुल कॉलोनी में रहती है। उनका भाई कृष्ण गोपाल राजीव कॉलोनी में रहते थे। कृष्ण गोपाल की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। उनका कोई बच्चा नहीं है। सीमा का आरोप है कि कृष्ण गोपाल की पत्नी का किसी और से अवैध संबंध हैं। इससे वह काफी परेशान रहता था। पत्नी को रोकने पर साली,साला, साढू, एक समाजिक संस्था से जुड़ी महिला आदि कृष्ण गोपाल को परेशान करते थे। आरोपियों ने उनकी कार पर भी कब्जा कर ...