विकासनगर, अक्टूबर 30 -- टेंडर शर्तों के विरोध में आंदोलनरत देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति ने राज्य स्थापन दिवस पर प्रस्तावित विधानसभा घेराव को स्थगित कर दिया है। गुरुवार को कालसी थाना पुलिस के अनुरोध और प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। वहीं, साहिया लोनिवि कार्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। लोनिवि ने सड़कों के निर्माण के टेंडरों में बदलाव किया है। डी क्षेणी के ठेकेदारों से कार्य का पचास प्रतिशत टर्नओवर और अनुभव मांगा जा रहा है। जिसका ठेकेदार विरोध कर रहे हैं। देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति लोक निर्माण विभाग साहिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह राठौर ने कहा कि निविदाओं के लिए लगाई गई शर्तों से विभाग में पंजीकृत डी श्रेणी के ठेकेदारों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। इन शर्तों के कारण इस श्रेणी के...