प्रयागराज, नवम्बर 23 -- महाकुम्भ-2025 में काम करने वाले ठेकेदारों ने अब तक भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया है। ठेकेदारों का कहना है कि भुगतान नहीं होने से वे कर्ज में डूबते जा रहे हैं। कर्ज पर लगातार ब्याज बढ़ रहा है। ठेकेदारों का कहना है कि महाकुम्भ का भुगतान नहीं होने का असर माघ मेला के कामों पर पड़ रहा है। वर्तमान में हो रहे काम गति नहीं पकड़ पा रहे हैं। अलग-अलग कामों के लिए महाकुम्भ में बैरिकेडिंग एवं हटिंग मैटेरियल, लैंड डेवलपमेंट लेवलिंग वर्क्स एवं मैनपॉवर, वाच टॉवर, स्टील टॉवर, पांटून पुल एवं चकर्ड प्लेट मार्ग बनाने वाले ठेकेदार में इसको लेकर नाराजगी है। ठेकेदारों का कहना है कि महाकुम्भ के कामों में खामियां निकालकर निर्धारित भुगतान में कटौती कर दी। किसी का एक करोड़ से अधिक तो कई का 50-50 लाख का भुगतान अभी भी फंसा हुआ है। भुगतान मिलेग...