लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- इलाके की जौहरा नदी पर आज तक जो काम शासन-प्रशासन नहीं कर सका। उसे खनन ठेकेदारों ने बालू खनन के लिए कर दिखाया है। उन्होंने कटान प्रभावित इलाके में पुल बना दिया है। वहीं इससे नदी की दिशा बदल गई है। नदी अब खेती योग्य जमीन लीलने को बढ़ रही है। एसडीएम ने मामले पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पुल को अवैध बताया है। इलाके में बहने वाली जौहरा नदी में खनन के लिए लखीमपुर के ठेकेदारों को खनन विभाग की ओर से पट्टा आवंटित किया गया है। नदी पर जिस जगह पर पट्टा आवंटित किया गया है, वह कटान से प्रभावित इलाका है। ठेका मिलने के बाद ठेकेदार की ओर से मांझा की ओर जाने वाला रास्ता इस्तेमाल करने के बजाय नदी पर ह्यूम पाइप डालकर अस्थाई पुल बना दिया गया है। जिसके ऊपर से बालू भरे डंफर निकालने की तैयारी की जा रही है। वही पुल बनाए जाने से नदी का प्रव...