बागेश्वर, जुलाई 7 -- थर्ड पार्टी से सत्यापन में आ रही दिक्कत पर राजकीय ठेकेदारों ने नाराजगी जताई है। सत्यापन के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने इसकी समय सीमा तय करने तथा ठेकेदारों का उत्पीड़न नहीं करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या नहीं सुनी गई तो वह आने वाले समय में आपदा के कार्यों का बहिष्कार करेंगे। बागेश्वर ठेकेदार वेलफेयर समिति के अघ्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि आपदा से संबंधित निर्माण कार्यों में थर्ड पार्टी सत्यापन में ठेकदारों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महीनों तक फाइलें पूरी नहीं हो पा रही हैं। जिस टेबल पर फाइल जा रही है वहां से आगे नहीं बढ़ रही है। ठेकेदार के टेबल पर पहुंचने बा...