पीलीभीत, अप्रैल 6 -- जिला पंचायत के एक बाबू के खिलाफ ठेकेदार एकजुट हो गए। इन ठेकेदारों ने एएमए का घेराव कर भ्रष्ट बाबू को हटाए जाने की मांग की है। इस मामले में बाबू से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। नए वित्तीय वर्ष में काम करने के लिए ठेकेदारों के पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जिला पंचायत किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहता है। जिला पंचायत विभाग के ठेकेदारों ने विभाग के एक बाबू के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपर मुख्य अधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत विभाग के ठेकेदारों ने अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह से मुलाकात कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। ठेकेदारों ने उनका घेराव किया। ठेकेदारों का आरोप है कि विभाग ...