रुद्रपुर, मई 30 -- किच्छा, संवाददाता। पुलभट्टा थाना अंतर्गत शक्तिफार्म रोड पर शुक्रवार सुबह जंगल में पांच बदमाशों ने बाइक सवार दो ठेकेदारों को रोककर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उनके मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घायल अवस्था में दोनों ठेकेदारों को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अखिलेश कुमार उपाध्याय पुत्र सुभाष चंद्र और रामेश्वर मिश्रा पुत्र प्रहलाद मिश्रा निवासी सोढ़ी कालोनी डिबडिबा रामपुर कंपनियों में ठेकेदारी का काम करते हैं। वर्तमान में उनका सितारगंज सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम चल रहा है। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे दोनों बाइक से रुद्रपुर से शक्तिफार्म रोड होते हुए अपनी कंपनी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शक्तिफार्म रोड पर जंगल में दो बाइक पर...