रुद्रपुर, अगस्त 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य कर विभाग की संयुक्त आयुक्त स्मिता भास्कर से मुलाकात कर ठेकेदारों को त्रैमासिक नोड्यूज उपलब्ध कराने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि विभिन्न निर्माण एजेंसियों के टेंडरों में राज्य कर विभाग का नोड्यूज अनिवार्य होता है, जिसके लिए ठेकेदारों को बार-बार विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे ठेकेदारों व विभाग दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल ने मांग की कि नोड्यूज को त्रैमासिक आधार पर जारी किया जाए और उसमें पत्रांक संख्या का उल्लेख न किया जाए। संयुक्त आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष ...