बिजनौर, जनवरी 21 -- जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के ठेके की नीलामी बोली कम रह जाने से तीन बार स्थगित हो चुकी है। आगामी 27 जनवरी को फिर से ठेकेदारों को बोली लगाने का एक और मौका दिया जा रहा है। पालिका बोर्ड के कई वरिष्ठ सभासद ठेकेदारों को झटका देने की जुगत में हैं। पिछली बार के ठेके से बोली अधिक ना आने पर बोर्ड में प्रस्ताव पास कर पालिका स्वयं प्रदर्शनी लगाने का फैसला ले सकती है। दरअसल जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका बीती 17 जनवरी को सार्वजनिक नीलामी के तहत बोली कम रह जाने से फिर से स्थगित हो गया। चेयरपर्सन इन्दिरा सिंह की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के संचालन में नगर पालिका परिषद के सभागार में ठेका सार्वजनिक नीलामी में भाग लेने की शर्तों के अनुसार सिक्योरिटी राशि जमा कराने वाले चार ठेकेदारों म...