लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष ने बिना साक्ष्यों के ठेकेदारों के विरुद्ध की गई शिकायतों की जांच न शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। बुधवार को उन्होंने प्रभारी प्रभारी, मुख्य अभियंता मुख्यालय, मुख्य अभियंता शिकायत व अन्य अभियंताओं व ठेकेदारों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं। इस दौरान रॉयल्टी के संबंध में शासन से फिर पत्राचार करने, डिपॉजिट राशि के भुगतान आदि मसलों पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...