बलिया, फरवरी 13 -- रतसर। बिजली विभाग लाइन लॉस कम करने और उपभोक्ताओं को नियमित और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए भले ही नगर सहित गांवों में बिजली के जर्जर पोल बदलने और तारों का केबलिंगकरण करा रही हो। लेकिन नगर सहित क्षेत्र में ठेकेदारों की लापरवाही और मनमानी के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ गई है। ठेकेदार काम शुरू करने के नाम पर तार के बंडल सहित अन्य उपकरण मरम्मत कराने के लिए मंगाए जरूर हैं। लेकिन काम बेहद सुस्ती से चल रहा है। इसके कारण कस्बा सहित आस-पास के गांवों के अधिकांश पोल जर्जर जैसे के तैसे हैं और उन पर तारों का जाल साफ नजर आ रहा है। इसके कारा आए दिन तार टूटकर गिर जाते हैं और घंटों आपूर्ति गुल हो जाती है। इसके कारण उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस सम्बंध में एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि कुछ विवा...