प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। कर्नलगंज निवासी एक व्यक्ति को ठेकेदारी में मोटा मुनाफे का लालच देकर 10 लाख 70 हजार रुपये ठग लिए गए। भुक्तभोगी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। नैनी के विनोवा नगर निवासी रीतेश कुमार पांडेय की तहरीर के मुताबिक उनके मित्र सीके तिवारी के जरिए उनकी पहचान मेजा के नेवढ़िया गांव निवासी ठेकेदार आशुतोष शर्मा से हुई थी। आशुतोष ने मोटा मुनाफा होने का लालच देकर अपने मित्र बेरुई सहसों निवासी जय सिंह के साथ काम करने को राजी कर लिया। इसके बाद सात लाख रुपये एफडी के लिए आरटीजीएस के जरिए उनसे लिए गए। तीन लाख 70 हजार रुपये नकद आशुतोष शर्मा ने लिया। रीतेश का आरोप है कि काम पूरा होने पर उसने आशुतोष शर्मा और जय सिंह से एफडी के रुपये वापस मांगे तो वह हीलाहवाली करने लगे। बाद में गालीगलौज किए और जान से ...