हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है। मंगलवार को मेयर और नगर आयुक्त को मांगपत्र सौंप कर कहा कि सफाई कर्मियों के हित के लिए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर नियमितिकरण के लिए नियमावली बना कर उनके सामाजिक हित सुरक्षित किए जाए। इस मौके पर मृतक आश्रित को नियुक्ति का लाभ और पदोन्नति के मानकों मे छूट देने की मांग की गई। इस दौरान सुनील चौधरी, विजल पाल, राजेंद्र कुमार, अनिका क्षेत्री, एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...