बरेली, फरवरी 18 -- आंवला। दो युवकों से एक व्यक्ति ने ठेकेदारी के नाम पर लाखों की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। डिग्री कॉलेज के पास सुनील कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहाकि राजा गुप्ता निवासी ग्राम भगत सिंह नगर, कन्नौज ने बताया कि वह पुल बनवाने एवं सीसी रोड डालने का ठेका लेते हैं। पैसा ठेकेदारी में लगाने का प्रलोभन दिया। इसमें राजा गुप्ता ने सुनील कुमार से ढाई लाख रुपये, लठैता मोहल्ले के विमल कुमार सिंह से चार लाख 28 हजार रुपये तथा अरविंद सिंह से चार लाख रुपये ले लिये। आरोप है कि राजा गुप्ता तीनों के रुपये लेकर फरार हो गए, इससे वह ठगा महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...