हरिद्वार, सितम्बर 26 -- दरगाह साबिर पाक में सोहन हलवे की बिक्री की ठेका अवधि समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके कई दुकानों पर अभी भी हलवे की बिक्री जारी है। कलियर में सोहन हलवे को बेचने की नीलामी हुई थी। कुछ दिनों पहले उर्स समाप्ति के साथ ही इसकी अवधि भी समाप्त हो गई है। लेकिन अभी तक ठेकेदारों ने अपनी दुकानें बंद नहीं की हैं और सोहन हलवे की बिक्री लगातार जारी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेट का कहना है कि जो भी दुकानें नियम विरुद्ध संचालित हो रही हैं उन्हें शीघ्र बंद कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...