प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। निजी संस्था को दिया गया भरद्वाज पार्क के संचालन का ठेका समाप्त हो गया है। इसके बाद भी पार्क पर संस्था का कब्जा है। यह प्रकरण गुरुवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की ओर से बुलाई गई नगर निगम के कामकाज की समीक्षा बैठक में उठा। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों से पार्क के संचालन को लेकर पूछताछ की है। नगर निगम के अधिकारियों ने महापौर को पार्क की फाइल तलब कर जांच करने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि पार्क संचालन का ठेका लगभग छह महीने पहले समाप्त हो गया, लेकिन नगर निगम प्रशासन इसको नजरअंदाज करता रहा। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने पिछले दिनों पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने पूछताछ की तब पार्क संचालन का ठेका समाप्त होने की बात सामने आई। बैठक के बाद अपर नगर आयुक्त दीपेंद्...