जामताड़ा, अगस्त 26 -- मिहिजाम। तीन महीने का बकाया मानदेय और पीएफ की मांग को लेकर नगर परिषद अंतर्गत ठेका सफाई कर्मी की हड़ताल के चलते सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सोमवार को कर्मियों के हड़ताल का चौथा दिन है। इसके चलते बाजारों और अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर कूड़ा बिखरा पड़ा है। सफाई नहीं होने के कारण बाजारों में दुकानदारों व खरीदारी करने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाथेया कंपनी के ठेका सफाई कर्मी के द्वारा काम काज बंद कर दिए जाने और कचरे का उठाव नहीं होने से नगर परिषद के हर चौक चौराहे पर कचरे का अंबार लग गया है। ठेका सफाई कर्मी का कहना है कि कई दिनों से बकाया मानदेय और पीएफ भुगतान करने का आश्वासन दिया जा रहा था लेकिन अभी तक किसी मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। इसलिए हमलोग सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका पू...