जामताड़ा, फरवरी 26 -- ठेका सफाईकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी मिहिजाम, प्रतिनिधि। नगर परिषद मिहिजाम ठेका के सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहने से चारों ओर कूड़ा कचरे का ढेर लगा है। ठेका सफाई कर्मियों के हड़ताल के चलते शहर के 20 वार्डों में सड़कों की सफाई के साथ ही कूड़े का उठाव नहीं हो सका। सफाईकर्मियों का दो माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर पूर्व में ही काम ठप कर देने का एलान किया था। हड़ताल पर डटे ठेका सफाई कर्मियों का कहना है कि गरीब कर्मियों और मजदूरों को वेतन नही दिया जाना, इन्हें परिवार वालों संग भुखमरी में धकेलने के बराबर है। आर्थिक तंगी के कारण कई कर्मी अपने परिवार वालों का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य कराने वाले ठेकेदारों को देने के लिए रुपए हैं, लेकिन सफाई...