फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। पलवल के यादुपुर गांव में शराब ठेके पर दबंगई दिखाते हुए हथियार के बल पर धमकी देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों से कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। इनकी पहचान योगेन्द्र निवासी यादुपुर और लखन उर्फ चाहत निवासी अल्लिका के रूप में हुई है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि यादुपुर निवासी तेजेन्द्र सिंह ने शिकायत दी थी कि वह अपने भाई नवीन और स्टाफ के साथ ठेके पर मौजूद था। तभी दोनों आरोपियों ने अपने साथी संग मिलकर घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...