सोनभद्र, सितम्बर 26 -- अनपरा,संवाददाता। lअखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ( बी एम एस ) ने बोनस की घोषणा के बाद तमाम कोयला कामगारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहली बार ठेका श्रमिकों को (माइनिंग - नॉन माइनिंग दोनों को) 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा। अध्यक्ष बीकेकेएमएस अरूण कुमार दुबे ने कहा कि नान माइनिंग एक्टिविटी के संविदा कर्मी भी बोनस स्कीम में शामिल किये गये है।पिछले वर्ष के बोनस बैठक में बीएमएस के सुधीर घुरड़े ने माइनिंग और नान माइनिंग एक्टिविटी दोनों के संविदा श्रमिकों को बोनस स्कीम में शामिल करने का मुद्दा उठाया था जिसपर प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि वर्तमान वर्ष में तो नहीं लेकिन अगले वर्ष में दोनों अर्थात नान माइनिंग संविदा श्रमिकों को भी बोनस स्कीम शामिल करेंगे । अगस्त में सुधीर घुरड़े ने प्रबंधन को पत्र भी लिखा । कल की बैठक में पहली बार...