रांची, मई 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा है कि तकनीकी कामगारों का प्रमोशन और ठेका श्रमिकों के वेतन में कटौती बंद नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रबंधन ने वेतन में कटौती कर श्रम कानूनों का उल्लंघन किया है। कटौती वापस नहीं की गई तो श्रम न्यायालय में मामला ले जाया जाएगा। यूनियन इन मांगों को लेकर 20 मई को एफएफपी शेड से मुख्यालय तक जुलूस निकालेगी और प्रदर्शन करेगी। वह गुरुवार को एफएफपी शेड में कामगारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 13 मई को प्रबंधन के साथ हुई वार्ता की जानकारी देते हुए कहा कि प्रबंधन कामगारों का प्रोबेशन आदेश जारी करने पर सहमत हो गया है, लेकिन प्रमोशन देने पर चेयरमैन ने स्वीकृति नहीं दी है। इसका विरोध किया गया और प्रबंधन को बताया गया कि विनोद कमीशन के अनुसार, पांच स...