जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- दुर्गापूजा में झारखंड सरकार ने ठेका श्रमिकों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में वृद्धि की सौगात दी है। इस संबंध में श्रमायुक्त ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, नियोक्ताओं को 1 अप्रैल 2025 से वीडीए में वृद्धि का लाभ देने को कहा है। नई वीडीए के अनुसार, अब अकुशल श्रेणी के मजदूरों को 854.23 रुपये, अर्द्ध कुशल श्रेणी के लिए 894.93 रुपये, कुशल श्रेणी के लिए 1179.72 रुपये तथा अति कुशल श्रेणी के मजदूरों के लिए 1362.74 रुपये की वृद्धि हुई है। श्रमायुक्त के नोटिफिकेशन के आधार पर उपश्रमायुक्त अरविंद कुमार ने कोल्हान के संस्थानों, प्रतिष्ठान, दुकान, कंपनियों आदि को ठेका मजदूरों को निर्धारित मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...