बोकारो, जून 12 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में पिछले 25-30 सालों से ठेका प्रथा के तहत काम कर रहे ठेका/सप्लाई मजदूरों के स्थाईकरण सहित अन्य मांगों को लेकर डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ ने बुधवार से पावर प्लांट में टूल डाउन आंदोलन शुरू किया जिसके कारण कई विभागों का कामकाज प्रभावित रहा। पावर प्लांट के लिए आने वाले कोयला लदे रैक से कई डिब्बों को खाली नहीं किया जा सका। यूनियन के सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि पहले दिन आंदोलन सफल रहा। यह टूल डाउन आंदोलन 14 जून तक चलेगा। बताया कि सप्लाई मजदूरों की मागों को लेकर 17 जून से अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन की नोटिस दी गई है। डीवीसी प्रबंधन यदि मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं करता है तो इस बार जोरदार आंदोलन किया जाएगा। सचिव ने बताया कि पिछले कई साल से उच्च प्रबंधन के समक्ष स्थाईकरण...