धनबाद, अक्टूबर 24 -- अलकडीहा प्रतिनिधि बीसीसीएल लोदना क्षेत्र प्रबंधन के ठेका वाहन चालक राजेंद्र सहानी की मौत गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गई। इसके बाद ठेका वाहन चालक एसोसिएशन के नेता सुरेश माली के नेतृत्व में ठेका वाहन चालक देर रात शव के साथ लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गए। इस दौरान मृतक के परिजन भी थे। आंदोलनकारी आश्रित को 20 लाख रुपये मुआवजा व नियोजन की मांग करने लगे। क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बनी। क्या है मामला : गौरतलब है कि मृतक राजेंद्र आर एस इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के संवेदक ललन सिंह का निजी वाहन को लोदना क्षेत्र में चलाता था। उक्त ठेका वाहन लोदना कोलियरी प्रबंधन के अधीन चलता था। गुरुवार को उक्त वाहन में परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा थे। राजेंद्र सहानी वाहन ...