धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता ठेका मजदूरों को घर, बच्चों की शिक्षा, इलाज आदि को लेकर कोल इंडिया ने अनुषंगी कंपनियों को चिट्ठी लिखकर दिशा निर्देश दिया है। कोल इंडिया के जीएम (एचआर/आईआर) गौतम बनर्जी की ओर से जारी पत्र में कई घोषणाएं की गई हैं। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में मौजूद सरप्लस आवास आवास का उपयोग ठेका मजदूरों के लिए किया जाएगा। हालांकि इसमें तकनीकी अड़चन भी है। ठेका श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा सुविधाओं के तहत कंपनी की ओर से वित्त पोषित स्कूलों में नियमित कर्मचारियों के बच्चों के सम्मान ट्यूशन फीस, आईआईटी/एनआईटी/सरकारी मेडिकल/सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज/पॉलिटेक्निक में प्रवेश पाने वाले ठेका मजदूरों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 50% तक वित्तीय सहायता दी जा सकती है। ठेका श्रमिकों के पत्नी और 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को ...