बेगुसराय, जून 17 -- बीहट, निज संवाददाता। तुलसीपुर स्थित शहीद सीताराम मिश्र-असरारूल भवन यूनियन कार्यालय में सोमवार को अपोलो समेत विभिन्न कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूरों में शोषण के विरोध में 23 जून से बेमियादी धरना देने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता मनोज सिंह ने की। एटक के जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह ने कहा कि अपोलो कंपनी मजदूरों के फूल एंड फाइनल पेमेंट देने में लगातार टालमटोल रवैया अपना रही है। विभिन्न कंपनी के मातहत काम करने वाले ठेका मजदूरों का शोषण कंपनी प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। बाध्य होकर ठेका मजदूरों ने 23 जून से कंपनी के मुख्य द्वार पर बेमियादी धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। मौके पर मनमोहन सिंह, विपुल कुमार, देवानंद, चंदन चौधरी, किताबउल, पोषण राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...