गोड्डा, नवम्बर 26 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ईसीएल की राजमहल परियोजना के अधीनस्त हूर्रासी परियोजना में कार्यरत ठेका कंपनी के ठेका मजदूरों ने एचपीसी रेट के अलावा चार सूत्री मांगो के समर्थन मे हूर्रासी परियोजना के कांटाघर के समीप चेक पोस्ट के पास मंगलवार सुबह पांच बजे से तीन बजे तक जाम कर दिया। जिससे हाइवा ट्रक द्वारा डीओ और हूर्रासी परियोजना से राजमहल परियोजना सड़क मार्ग से कोयला ढुलाई का कार्य बाधित रहा। कंपनी के विरुद्ध अपनी मांगो के समर्थन मे प्रदर्शन कर जमकर नारेवाजी किया। दस घंटा कोयला ढुलाई बाधित होने बाद भी कंपनी के अधिकारी जाम स्थल पर नही पहुंचे। बंदी की सुचना पर ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह दल बल के साथ हूर्रासी परियोजना चेक पोस्ट के पास जाम स्थल पर पहुंचकर मोंटी कार्लो के ठेका मजदूरो से वार्ता किया वार्ता मे कहा की मजदूरो की ...